पटना : एम्स ने बनाई गयी कोरोना की वैक्सीन का 30 वर्षीय युवक पर किया पहला ट्रायल, दिखे सकारात्मक परिणाम
पटना से बड़ी खबर है, जहां वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रही पूरी दुनिया के बीच पटना एम्स के डॉक्टरों ने कोरोना के एंटी डोज यानी वैक्सीन तैयार होने का दावा किया है और उसका बुधवार को ह्यूमन ट्रायल भी कर लिया गया. जिसके शुरुआती परिणाम सकारात्मक आये हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार को पटना एम्स के चिकित्सकों ने कोरोना के इस वैक्सीन का एक पॉजिटिव मरीज पर प्रयोग किया. वैक्सीन का इंजेक्शन देने के बाद मरीज को चार घंटे तक ऑब्जर्वेशन में रखा गया और उसके बाद उसे उसके घर भेज दिया गया. एक निजी समाचार चैनल पर चल रही खबर के मुताबिक 30 वर्षीय इस युवक में वैक्सीन का अनुकूल प्रभाव देखने को मिला. जिसके बाद उसे सात दिनों बाद फिर बुलाया जाएगा और वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा.
बताया जाता है कि काेराेना की इस वैक्सीन को हैदराबाद की भारत बायाेटेक कंपनी और आईसीएमआर ने बनाई है. जिसे देश के 12 संस्थानों में ट्रायल किया जाना है, लेकिन बुधवार को सबसे पहले पटना एम्स ने ही इसका ह्यूमन ट्रायल किया. जिसके प्रथम दृष्टया इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं. सूत्र बताते हैं कि इस वैक्सीन का एनिमल पर पहले प्रयोग किया जा चुका है, जिसका रिजल्ट भी सकारात्मक आया है. वहीं सूत्र यह भी बताते हैं कि यह वैक्सीन अगले दो महीनों तक ह्यूमन ट्रायल में रहेगी, उसके बाद इसके सफल परिणाम आने पर इसे मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. (सेंट्रल डेस्क).
Comments are closed.