Abhi Bharat

पटना : राज्य में 2,451 नए कोरोना मरीजों की हुई पहचान, कुल 30,063 एक्टिव केस

पटना से बड़ी खबर है, जहां राज्य में एकबार फिर कोरोना संक्रमण में भारी वृद्धि हुई है. गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट के अनुसार, आज पूरे बिहार में 2,451 कोरोना मरीज मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा 368 कोरोना पॉजिटिव मरीज राजधानी पटना से हैं. इसके साथ ही अब बिहार में कुल एक्टिव मरीज़ों की संख्या 30,063 हो गयी है.

बता दें कि पिछले 24 घंटे में एक लाख 14 हजार 910 कोरोना टेस्ट हुए हैं. राज्य में जहां कोरोना टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ाई जा रही है वहीं कोरोना संक्रमितों की पहचान में भी लगातार इज़ाफ़ा हो रही है.

वहीं जिलों के आंकड़े पर गौर करें तो अररिया में 41, अरवल में 34, औरंगाबाद में 78, बांका में 23, बेगूसराय में 97, भागलपुर में 76, बोजपुर में 61, बक्सर में 29, दरभंगा में 36, पूर्वी चंपारण में 90, गया में 58, गोपालगंज में 49, जमुई में 23, जहानाबाद में 46, कैमूर में 38, कटिहार में 102, खगड़िया में 24, किशनगंज में 38, लखीसराय में 47, मधेपुरा में 58, मधुबनी में 141, मुंगेर में 44, मुजफ्फरपुर में 174, नालंदा में 65, नवादा में 35, पूर्णिया में 77, रोहतास में 49, सहरसा में 67, समस्तीपुर में 52, सारण में 99, शेखपुरा में 21, शिवहर में 8, सीतामढ़ी में 58, सीवान में 43, सुपौल में 27, वैशाली में 33 एवं पश्चिमी चंपारण में 41 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. (सेंट्रल डेस्क).

You might also like

Comments are closed.