Abhi Bharat

नवादा : युवा फिल्मकार राहुल वर्मा बने सूरत में आयोजित वोकल फ़ॉर लोकल फ़िल्म फेस्टिवल के जूरी मेंबर

नवादा के युवा फिल्मकार राहुल वर्मा ने लॉकडॉउन के दौरान एकबार फिर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है. सूरत में होने वाली वोकल फॉर लोकल फिल्म फेस्टीवल में उन्हें जूरी मेंबर बनाया गया है.

बता दें कि इस फिल्म फेस्टिवल का थीम आत्मनिर्भर भारत है. भारत को फिल्म के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की ओर ये एक प्रयास है. फेस्टिवल के डायरेक्टर शुभम अपूर्वा है. राहुल वर्मा ने आत्मनिर्भर बनाने के क्षेत्र ने भी काम किया. लॉकडॉउन में उन्होंने हर घर से कम से कम पांच मास्क बनाने पर जोर दिया और लोगों को इसके लिए जागरूक किया, ताकि लोग मास्क की उपयोगिता को समझ सकें और घर से रोजगार भी कर सकें.

लॉकडाउन में राहुल वर्मा ने जो काम किया है उसकी सराहना यूनिसेफ में भी की है. यूनिसेफ की तरफ से राहुल वर्मा को सम्मानित भी किया गया है. वहीं फिल्म फेस्टिवल में मिली इस जिम्मेदारी के लिए उन्होंने शुभम अपूर्वा को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस फेस्टिवल के लिए मुझे योग्य समझा इसके लिए में आभारी हूं. पूरी कोशिश करूंगा कि अपनी इस जिम्मेदारी को निभा पाऊं और निष्पक्षता से फिल्मों का चयन कर सकूं.

गौरतलब है कि इससे पहले भी राहुल वर्मा को रोशनी फिल्म फेस्टिवल में जूरी मेंबर की जिम्मेदारी मिली थी. इस बीच राहुल खुद नवादा ने ऑनलाईन इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल करा रहे हैं, जिसका काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. इस फेस्टिवल में देश विदेश से 900 से भी ज्यादा फिल्में शामिल हुईं हैं. राहुल पूरी कोशिश कर रहे है कि लॉक डॉउन में भी इस क्षेत्र में बेहतर हो. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.