Abhi Bharat

नवादा : कपड़ा आयरन करने के दौरान करंट लगने से महिला की मौत

नवादा में कपड़ा आयरन करने के क्रम में करंट लगने से एक 20 वर्षीया नवविवाहिता की मौत हो गई. घटना गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कोरिऔना गांव में शुक्रवार की शाम घटी. मृतका गांव के विशाल कुमार की पत्नी आरती देवी है.

मृतका के ससुर राम बालक रविदास ने बताया कि एक वर्ष पहले ही मेरे बेटे विशाल की आरती से शादी हुई थी. हमारी बहु घर में कपड़े आयरन कर रही थी उसी क्रम में करंट की चपेट में आ गई. बहु को गिरते देख बिजली काटने के बाद ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो गई. जिसके बाद गोविंदपुर थाना को फोन कर सुचना दी गयी.

वहीं सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने पुलिस बल को घटनास्थल पर भेज कर जायजा लिया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया. जहां पोस्टमार्टम होने के बाद शव को मृतक के परिजनों को सौंप दिया गया. थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.