नवादा : महिला हेल्पलाइन और चाइल्ड हेल्पलाइन के सहयोग से भटकी हुई महिला एवं बच्चे को उनके परिजनों को सौंपा गया
नवादा में पिछले चार दिनों से भटकी महिला एवं उसके साथ उसके डेढ़ साल के बच्चे को महिला हेल्पलाइन और चाइल्ड हेल्पलाइन के सहयोग से उनके परिजनों से मिलाया गया.
बता दें कि महिला चार रोज पहले अपने घर से नाराज होकर अपने बच्चे के साथ घर छोड़कर निकल गई थी और नवादा स्टेशन पर भटक रही थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना चाइल्ड हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर दी. तत्पश्चात चाइल्डलाइन की टीम वहां पहुंचकर बच्चे को और उसकी मां को अपने संरक्षण में लेकर कोविड-19 जांच करवाकर, चाइल्डलाइन कार्यालय लाया और काउंसलिंग किया गया. काउंसलिंग के दौरान महिला अपना पूरा पता गलत बता रही थी, जिसके कारण घर खोजने में बहुत परेशानी हो रही थी. चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बाल कल्याण समिति को सूचना देते हुए इसकी लिखित सूचना महिला हेल्पलाइन को भी दिया गया. महिला हेल्पलाइन और चाइल्ड हेल्पलाइन ने बच्चे और उसकी मां की तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल किया.
इसके परिणाम स्वरूप और कड़ी मशक्कत करने पर उनके घर का पता लगा लिया गया. जिसके बाद उनके परिजनों को महिला हेल्पलाइन बुलाकर काग़जी प्रक्रिया करने के बाद मां और उनके बच्चे को उनके परिजनों को सौंपा गया. इस मौके पर महिला हेल्पलाइन की महिला संरक्षण अधिकारी राज कुमारी, चाइल्डलाइन के परामर्शी आर्यन मोहन और टीम मेंबर गोपाल कुमार मौजूद थे. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.