नवादा : अंगीठी की गैस से दम घुटने से पति की मौत, पत्नी-पुत्र एवं पुत्री समेत सात अन्य हुए बेहोश
नवादा से बड़ी खबर है, जहां कौआकोल थाना क्षेत्र के बिझो गांव में शुक्रवार की अहले सुबह एक दर्दनाक घटना घटित हुई. बन्द कमरे में अंगीठी के गैस से दम घुटने से एक ही परिवार के सात व्यक्ति बुरी तरह आक्रांत होकर बेहोश गए, जबकि एक की बन्द कमरे में ही मौत हो गई. सभी बेहोश हुए लोगों का इलाज कौआकोल पीएचसी में कराया जा रहा है, जहां सभी की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बताया जाता है कि बिझो गांव निवासी मोहम्मद मुस्लिम मियां अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बन्द कमरे में अंगीठी जलाकर प्रत्येक दिन की भांति गुरुवार की रात्रि भी सो गये थे. शुक्रवार की सुबह लगभग सात बजे तक जब वे एवं उनके परिवार का कोई सदस्य घर से बाहर नहीं निकला तो आस पास के लोगों को इसकी चिंता हुई. स्थानीय लोगों ने उनके घर मे प्रवेश कर आवाज दी, तो कोई आवाज नहीं आने पर बन्द कमरे का दरवाजा तोड़कर उसके अंदर सो रहे मोहम्मद मुस्लिम मियां उम्र 58 वर्ष,उनकी पत्नी सजरुल निशा उम्र 54 वर्ष, पुत्र मोहम्मद गुड्डू उम्र 30 वर्ष, जियाउल उम्र 26 वर्ष, अब्दुल कलाम उम्र 24 वर्ष, शोएब अख्तर उम्र 22 वर्ष, समीर उम्र 19 वर्ष एवं पुत्री नाजिया उम्र 21 वर्ष को किसी तरह बंद कमरे से बाहर निकालकर कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने मोहम्मद मुस्लिम मियां को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य लोगों का इलाज किया जा रहा है.
वहीं घटना के बाद पीएचसी में स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस हृदयविदारक घटना के बाद गांव में मातम का माहौल कायम है एवं मृतक के स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.