नवादा : सड़क पर जलजमाव से तंग ग्रामीणों ने बीच राह में की धान की रोपनी
नवादा में शुक्रवार को उस समय अजीबो-गरीब नजारा देखने को मिला जब दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने बीच सड़क पर लगे जल जमाव में धान की रोपनी शुरू कर दी. घटना जिले के रोह गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के रोह प्रखंड के सियुंर पथ की है.
बताया जाता है कि घटना जिले के रोह गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के रोह प्रखंड की सड़कों की हालत काफी खस्ता है. हल्की बारिश में भी सड़क कीचड़मय और जलमग्न हो जाती है. सड़क और नाली निर्माण करने की मांग करते करते तक चुके ग्रामीणों के धैर्य ने जब आज जवाब दे दिया तो वे सियुंर सड़क पर लगे पानी मे धान की रोपनी करने लगे.
ग्रामीणों की माने तो यहां सड़क व खेतों में कोई अंतर नहीं रह गया. इसलिए हम लोगों ने उक्त जमीन का सदुपयोग करते हुए धान की रोपनी कर दी. उन्होंने कहा कि विकास का ढोल पीट रहे सरकार और प्रशासन के लोगों को इस सड़क पर एक बार यात्रा करनी चाहिए. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.