नवादा : आईएएस अधिकारी के पैतृक आवास पर हुई गोलीबारी मामले में दो शातिर चढ़े पुलिस के हत्थे
नवादा जिला के कौआकोल प्रखंड के ग्राम छवैल में सूबे के सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह के पैतृक आवास पर हुई दो दिन पूर्व हुई गोलीबारी मामले में नवादा की पुलिस ने दो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने करहरा गांव से कारू राम व उसके सहयोगी छोटेलाल प्रसाद को एक पिस्टल और चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
बता दे कि सूबे के सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ दीपक कुमार सिंह के पैतृक आवास पर कारू राम ने दो राउंड गोलियां चलाई थी. हमले में आईएएस अधिकारी के भाई सेवा निवृत शिक्षक अर्जुन प्रसाद वीर बाल-बाल बच गए थे. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.