Abhi Bharat

नवादा : दो सीएसपी लूटकांड का उद्भेदन, हथियार और जिंदा कारतूस के साथ चार गिरफ्तार

नवादा में पुलिस ने पिछले दिनो जिलें में हुई दो सीएसपी लूट कांडों का उद्भेदन करते हुए गिरोह में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से लूट के सामान के साथ कई हथियार और ज़िंदा कारतूस भी बरामद किये हैं.

रविवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए पकरीबरावां एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि कौआकोल थाना क्षेत्र के छबैल महापुर पथ पर गत दो जून को अलीगंज एसबीआई ब्रांच से राशि निकालकर लौट रहे सोखोदेवरा गांव के सीएसपी संचालक नवीन कुमार से दो लाख 30 हजार रुपये और 25 जून को पकरीबरावां थाना क्षेत्र के रामपुर गांव के पास से पकरीबरावां एसबीआई ब्रांच से राशि निकालकर लौट रहे भलुआही गांव निवासी राजीव कुमार के पास रहे दो लाख रुपये अपराधियों ने लूट लिए थे. इन दोनो मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी कौआकोल थाना कांड संख्या- 170/20 तथा पकरीबरावां थाना कांड संख्या- 200/20 दर्ज करायी गयी थी. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुटी थी. नवादा एसपी के निर्देश पर डीआईयू एवं अन्य पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में टीम का गठन कर कार्रवाई शुरू किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने गुप्त सूचना पर नेढ़ीला जंगल में छापेमारी कर जमुई जिले के चंद्रदीप थाना क्षेत्र के इंटाबांध गांव निवासी रक्कू उर्फ रकवा उर्फ राकेश यादव, पिता-सुदामा यादव, मानपुर गांव निवासी सोनु कुमार, पिता-गुरुचरण महतो, इस्लामनगर निवासी चन्दन कुमार, पिता-उत्तम यादव एवं अधिक यादव, पिता-चुनारिक यादव को गिरफ्तार किया.

इस दौरान रक्कू उर्फ राकेश के पास से एक देशी कट्टा एवं आठ जिंदा नाइन एमएम के कारतूस, जबकि अधिक यादव के पास से एक देशी पिस्टल एवं 315 बोर के आठ जिंदा कारतूस बरामद किया गया. वहीं सीएसपी संचालकों से लूटी गई दो एंड्रॉयड मोबाइल को भी बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार रक्कू उर्फ राकेश यादव एवं अधिक यादव का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध झारखण्ड के गिरिडीह जिले के लोकाय नयनपुर थाना क्षेत्र में लूटकांड मामले में प्राथमिकी दर्ज है. जबकि रक्कू के विरुद्ध सीएसपी लूटकांड के अलावे कौआकोल तथा धमौल थाना में भी कई संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं अधिक यादव पर हत्या का भी मामला दर्ज हैं. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.