नवादा : प्राइवेट ट्यूशन संघ ने बैठक कर सरकार व प्रशासन से की शैक्षणिक संस्थानों को खोलने की मांग
नवादा में रविवार को प्राइवेट ट्यूशन संघ की एक बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता अमरदीप सिन्हा ने की. बैठक में शामिल सभी शिक्षक के द्वारा सरकार एवं प्रशासन से सभी शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान खोलने का निवेदन किया गया.
बता दें कि जिले में कोरोना महामारी को लेकर विगत चार महीनों से सभी शिक्षण संस्थान बंद पड़े हैं. जिसकी वजह से सभी छोटे-छोटे शिक्षण संस्थान बंद होने के कगार पर पहुंच चुके हैं. प्राइवेट ट्यूशन संघ के अध्यक्ष अमरदीप सिन्हा ने सरकार का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि सभी शिक्षकों को जीविकोपार्जन पर भी दे ध्यान देना जरूरी है, क्योंकि अब सारे शिक्षक भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं.
बैठक में शिक्षक दीपक सिन्हा, नसीमउल हबीब, राजेश कुमार राज, आनंद प्रकाश, सुरेश सिंह, मृत्युंजय कुमार, प्रियरंजन वर्मा, आरके रुद्रा व एमए हुसैन आदि शामिल थे. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.