नवादा : लॉकडाउन को शतप्रतिशत लागू कराने सड़क पर उतरा जिला प्रशासन का पूरा कुनबा, मजबूरन पुलिस को बरपानी पड़ी लाठी
नवादा में लॉकडाउन (Lockdown) किए जाने के बाद लोग अभी भी इसकी गंभीरता को नहीं समझ पा रहे हैं. खुलेआम लोग लॉकडाउन का उल्लंघन करते देखे जा रहे हैं. इसी की गंभीरता को देखते हुए मंगलवार को नवादा जिला प्रशासन का पूरा कुनबा सड़क पर उतर कर लॉकडाउन को शत-प्रतिशत लागू कराने के लिए जिला स्वाट बल एवं एसपी अभियान के नेतृत्व में लोगों को जबरन घरों में वापस भेजा. वहीं इस नियम को तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए डंडा भी बरसाया. प्रशासन ने लोगों से
अपील भी की कि लॉकडाउन को मज़ाक़ में न ले, सतर्क और सावधान रहें प्रशासन का साथ दें.
बता दें कि बिहार में कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच नवादा जिला प्रशासन ने सोमवार की रात एक आदेश जारी किया है जिसमें दोपहर 2:00 से 4:00 तक लोगों को खाद्य सामग्री लेने की अनुमति दी गई है.
वहीं नवादा ज़िला प्रशासन लगातार शहरों के विभिन्न इलाक़े में जनता से अपील कर रही है कि घर के अंदर रहें, पैनिक क्रियेट (दहशत पैदा) ना करें. कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.