Abhi Bharat

नवादा : जिला प्रशासन ने दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंस हेतु कराया चिन्हीकरण

नवादा में कोरोना वायरस के संक्रमण से लोगो बचाने हेतु एक जिला प्रशासन की एक नई और अनोखी पहल देखने को मिली है. जहां जिला प्रशासन ने दुकानों के आगे सोशल डिस्टेंस हेतु बॉक्स बनाये हैं. जमीन पर चॉक से बनाये गए गोल घेरे के अंदर ही लोगों को खड़े होकर एक दूसरे से दूरी बनाते हुए सामानों की खरीदारी करनी है.

बता दें कि सदर एसडीओ अनु कुमार व एएसपी अभियान कुमार आलोक ने शहर के प्रमुख मार्गों, बाजारों, मोहल्लों आदि का भ्रमण किया. इस दौरान एसडीओ अनु कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस (कोविड 19) के दृष्टिगत समस्त नवादा वासियों द्वारा स्वेच्छा से लाक डाउन का पालन किया जा रहा है जो कि खुशी की बात है. एसडीओ ने कहा कि एक जुटता दिखाने का समय आ गया है और हम सभी लोग एकजुट होकर कोरोना जैसे घातक संक्रमण से विजय प्राप्त कर लेंगे. बस इसके लिए हमे धैर्य के साथ अपने अपने घरों में बैठने के साथ ही संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंस बनाये रखने तथा समय समय पर हैंड सैनिटाइज व घर को साफ-सुथरा व स्वच्छ रखने की आवश्यकता है.

जिलाधिकरी ने कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु मेडिकल, राशन आदि की दुकानों के स्थानों पर सोशल डिस्टेंस बनाये रखने और जागरूकता लाने हेतु सफेद चुने के गोले उक्त दुकानों के सामने लगभग एक मीटर से अधिक की दूरी पर बनवाये. उन्होंने कहा है कि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है. जिसमें आवश्यक राशन और दवाएं हैं, की दुकानें खोली गई है ताकि किसी प्रकार की कठिनाई किसी को न होने पाए.

एएसपी अभियान कुमार आलोक ने कहा कि समस्त नवादा वासी अनावश्यक अपने घर से बाहर न निकले जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन आपकी 24 घण्टे हर संभव मदद करने के लिए तैयार है. इस मौके पर अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.