नवादा : लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसी को लेकर जिला प्रशासन ने आवश्यक सामानों की बिक्री हेतु अलग-अलग जगहों पर बनाये वेंडिंग जोन
नवादा में मंगलवार को जिलापदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ की संयुक्त अध्यक्षता में कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार के रोकथाम हेतु लॉकडाउन को प्रभावी रूप से नियंत्रण हेतु बैठक आयोजित की गयी.
बैठक में कोरोना महामारी से बचाव को लेकर लॉकडाउन को और अधिक प्रभावी बनाने एवं भीड़-भाड़ रोकने के उद्देश्य से आवयक सामग्रियों की बिक्री हेतु जिले में कुछ चिह्नित जगहों पर वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया गया है. डीएम ने बताया कि किराना व्यवसायी (गल्ला व्यवसायी) के थोक विक्रेताओं के सामानों का लोडिंग एवं अनलोडिंग हेतु आईटीआई ग्राउण्ड, नवादा को वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय लिया गया है. सब्जी एवं फल के थोक विक्रेताओं के सामानों का लोडिंग एवं अनलोडिंग हेतु बुधौल बस स्टैण्ड को वेंडिंग जोन बनाया गया है. जबकि सब्जी एवं फल के खुदरा विक्रेताओं के द्वारा बिक्री हेतु रजौली बस स्टैण्ड, कन्हाई इंटर स्कूल मैदान, बिहार बस सटैंड एक नंबर ग्राउण्ड, हरिश्चन्द्र स्टेडियम, रेलवे स्टेश्न परिसर एवं गांधी इंटर विद्यालय, नवादा को वेडिंग जोन बनाया गया है. डीएम ने जिला जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार को निर्देश दिया कि वे इन सभी वेंडिंग जोन का प्रचार-प्रसार वृहद रूप से कराना सुनिश्चित करेंगें ताकि आमलोगों में जागरूकता फैलाकर भीड़-भाड़ को नियंत्रित किया जा सके.
इस बैठक में सहायक समाहर्त्ता साहिला, एएसपी अभियान कुमार आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर अनु कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद देवेन्द्र सुमन आदि उपस्थित थे. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.