नवादा : एसपी ने की शांतिपूर्ण तरीके से घरों में हीं मुहर्रम मनाने की अपील
नवादा में मुहर्रम को लेकर एसपी डीएस सांवलाराम ने जिलेवासियों से आपसी सद्भाव, भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द के साथ शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने की अपील की है.
शुक्रवार को अभी भारत से बातचीत करते हुए एसपी डीएस सांवलाराम ने कहा कि अभी हमसब कोरोना महामारी से उबरे नही हैं. हमें अपने और अपने समाज को बचाना है. लिहाजा सरकार के निर्देशानुसार अभी किसी भी पर्व त्योहार पर जुलूस निकालने और भीड़ लगाने पर प्रतिबंध है. इसलिए मुहर्रम पर भी किसी भी प्रकार के प्रदर्शन और मजमे पर रोक लगाई गई है.
उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक होता है. ऐसे त्योहार में किसी प्रकार का खलल ना हो इसका पूरा ध्यान रखना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपने घरों के अंदर ही शांतिपूर्ण तरीके से मुहर्रम का पर्व मनाने की अपील की. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.