नवादा : बढ़ती गर्मी को देख सदर अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों में बने एसी लू वार्ड
नवादा बढ़ती गर्मी और लू के मद्देनजर सदर अस्पताल में लू वार्ड का निर्माण किया गया है. जिसमें 26 बेड लगाए गए हैं. यह पूरी तरह एयर कंडीशन रूम बनाया गया है.
बता दें कि लू से प्रभावित लोगों को इसी वार्ड में रखा जाएगा. इस वार्ड में स्वास्थ्य संबंधी सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी सदर अस्पताल की तर्ज पर ही लू वार्ड बनाने का निर्देश दिया गया है. गुरुवार की देर शाम जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा हिसुआ प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जहां उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बने लू वार्ड का निरीक्षण किया.
हिसुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लू वार्ड में तीन बेड लगाए गए थे, जिसे देख डीएम ने असंतोष जाहिर करते हुए पांच से 10 बेड का विस्तार करने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित डॉक्टरों को भी पूरी तरह से सतर्क रहने का निर्देश दिया. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.