Abhi Bharat

नवादा : 40 वर्षीय महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव तो युवती ने कोरोना को मात देकर पाया कोरोना वॉरियर का सर्टिफिकेट

नवादा में जहां सोमवार को 40 साल की एक महिला के कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला वहीं पूर्व से एक कोरोना पॉजिटिव युवती की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज उसे सम्मानित कर 14 दिनों के होम क्वारेंटाइन पर रहने के लिए अस्पताल से छुट्टी दी गयी.

बता दें कि जिले के हिसुआ प्रखंड के उरसा गाँव की एक 40 वर्षीय महिला के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या चार हो गई वहीं इनमें से दो लोग ठीक भी हो गए. कोविड-19 संक्रमित पायी गयी मेसकौर प्रखंड के बहादुरपुर की एक युवती कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो गई है. जिसे डीएम यशपाल मीणा ने कोरोना वॉरियर का सर्टिफ़िकेट देकर सम्मानित किया. चिकित्सकों की तत्परता एवं युवती की दृढ़ इच्छा शक्ति एवं पॉज़िटिव सोच से वह जल्द ही स्वस्थ हो गई. युवती के स्वस्थ्य होने के बाद वैश्विक महामारी कोरोना का जंग जितने व उसकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए 14 दिनो के लिए होम क्वारेंटाइन में रहने की हिदायत दिया.

डीएम ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को घबराने की ज़रूरत नही है. अगर किसी भी व्यक्ति में कोरोना का लक्षण दिखाई पड़ता है तो वैसे लोग स्वयं अस्पताल आकर जाँच करा ले. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग कोरोना पॉज़िटिव मरीजों का सभी प्रकार से ख़्याल रख रहे हैं. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.