नवादा : राजस्थान पुलिस ने दो साइबर ठगों को किया गिरफ्तार
नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र पहुंची राजस्थान के अलवर जिला पुलिस ने स्थानीय थाना के मदद से यहां के कोरमा गांव निवासी शालिग्राम सिंह का पुत्र सौरभ कुमार को गिरफ्तार किया. इसके बाद पड़ोस के जिला शेखपुरा में मेन डिहरी निवासी कृष्णनंदन सिंह के पुत्र सत्येन्द्र कुमार को पुलिस गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई.
दोनों साइबर अपराधियों ने मिलकर राजस्थान के अलवर सदर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति को हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटी एजेंसी दिलाने के नाम पर 25 लाख रूपये का ठगी उक्त अपराधियों द्वारा किया गया था. जिसको लेकर अलवर सदर थाना में कांड संख्या-112/22 दर्ज किया गया. जिसमें उक्त अपराधियों पर भादवि की धारा- 420 व 406 दर्ज है. इस कार्रवाई में नवादा पहुंची राजस्थान के अलवर थाना सदर के एएसआई रूपचंद व उनके साथ रहे पुलिस राजकुमार तथा नरेषकांत ने दोनों जिले के सम्बंधित थाना पुलिस के सहयोग से उक्त साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
बता दें कि एक दिन पूर्व ही नवादा के पकरीबरावां थाना क्षेत्र व शाहपुर ओपी थाना क्षेत्र से कुल 33 साइबर अपराधियों के गैंग को नवादा एसपी के नेतृत्व में गिरफ्तारी हो चुकी है. बावजूद साइबर अपराधियों का कारनामा थमने का नाम नहीं ले रहा है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.