नवादा : तिहरे हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो गिरफ्तार

नवादा से बड़ी खबर है, जहां पुलिस ने पिछले दिनों हुए रिटायर्ड दारोगा की पत्नी और उसके दो पुत्रों की हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
शुक्रवार को नवादा के प्रभारी एसपी आनंद कुमार ने पुलिस कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि इस तिहरे हत्याकांड में मृत महिला के सौतेले बेटे जितेंद्र और उसके एक साथी को जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया है. संपत्ति के लिए अपने साथियों के साथ उसने ही हत्या की है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयोग की गई बाइक और मोबाइल के साथ-साथ मृत्तक के गले से निकाली गयी हनुमानजी का एक लॉकेट भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि मामले में कुल चार लोग आरोपित हैं, जिनमे से दो की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
बता दें कि जिले के रजौली थाना क्षेत्र के प्राणचक गांव के विनोबा नगर में गत 29 नवंबर की रात सेवानिवृत्त दरोगा शिवनारायण चौधरी की पत्नी लाछो देवी और उनके पुत्र राजीव तथा राजकुमार की हत्या कर दी गयी थी.
Comments are closed.