नवादा : अकबरपुर में पुलिस ने अपने निजी व्यय से जरुरतमंदों के बीच किया राशन का वितरण
नवादा में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए जारी लॉकडाउन में लोगों की परेशानियों को देखते हुए अकबरपुर पुलिस ने अपने क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर जरूरतमंदों एवं गरीबों के बीच सूखे राशन का वितरण किया.
इस अवसर पर थाना प्रभारी ने कहा कि यह महामारी पूरे देश में विकराल रूप धारण करती जा रही है. इससे बचने का एकमात्र उपाय है कि लोग अपने-अपने घरों में होम क्वारेंटाइन हो जाएं. बेवजह घर से बाहर न निकले. पकड़े जाने पर पुलिस सख़्ती करेगी. लॉकडाउन का पालन करें और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें.
उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि कोई भी भूखा नही रहे. इसके तहत हमलोग पुलिस कर्मी अपने निजी व्यय से जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण कर रहे है. वहीं थाना प्रभारी मुन्ना कुमार वर्मा ने लोगों को लॉकडाउन एवं शारीरिक दूरी का सख्ती से पालन करने का निर्देश भी दिया. वहीं पुलिस के द्वारा गरीबों एवं जरूरतमंदों के बीच किए जा रहे राशन वितरण कार्य की ग्रमिणो ने सराहना की. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.