Abhi Bharat

नवादा : लॉक डाउन में बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस की कार्रवाई, किसी से कराई उठक-बैठक तो किसी को बनाया मुर्गा

नवादा में कोरोना वायरस के रोकथाम और संपूर्ण लॉकडाउन को सख्ती से लागू कराने को लेकर जिला प्रशासन बुधवार को पूरी तरह से सख्त कार्रवाई के मूड से सड़क पर उतरा और संपूर्ण जिले में वाहन चेकिग अभियान चलाया गया.

इस दौरान दुपहिया से लेकर चार पहिया निजी वाहनों की जांच की गई. बेवजह घूमते पाए जाने पर गाड़ियों को जब्त कर उनसे जुर्माना वसूला गया. शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर वाहन चेकिग लगाया गया.

वहीं जिला स्वाट बल एवं एसपी अभियान के नेतृत्व में बेमतलब सड़को पर कुछ लोगों को चहलकदमी कर रहे देख पुलिस ने सड़क पर ही उठक-बैठक करावाया तो कुछ को मुर्गा बनाया और फिर हिदायत देकर छोड़ा. वहीं शहर के तमाम इलाकों में स्वाट बल के जवानो ने घूम कर लॉकडाउन का शत प्रतिशत पालन करने के लिए लोगों से अपील की. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.