Abhi Bharat

नवादा : मनरेगा में बिहार में प्रथम आने पर 19 को पीएम डीएम को करेंगे सम्मानित , मिलेगा राष्ट्रीय अवार्ड 

नवादा में मनरेगा के बेहतर कार्य के लिए नवादा जिले को बिहार में प्रथम स्थान तथा पूरे देश के 18 जिलों में नवादा का बेहतर स्थान के लिए नवादा के डीएम कौशल कुमार की कुशलता को 19 दिसंबर को दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जाएगा. संभवत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेहतर कार्य करने वाले देश के 18 जिलों के जिलाधिकारियों को सम्मानित करेंगे.

नवादा जिल में मनरेगा कार्य में बिहार में प्रथम आने पर जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार सहित जन प्रतिनिधियों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों और बुद्धिजीवियों ने डीएम जिलाधिकारी कौशल कुमार को बधाई द.

मनरेगा कार्यों के तहत डीएम कौशल कुमार के नेतृत्व में उग्रवाद प्रभावित सूखाग्रस्त मेसकौर, सिरदला रजौली आदि इलाकों का चयन किया गया था. जहां भारी संख्या में कुएं की खुदाई, शोखता का निर्माण, तालाब की खुदाई के साथ ही सूखाग्रस्त गांव में टैंकर से पानी पहुंचा कर आम नागरिकों को राहत पहुंचाई गई थी.

वहीं केंद्र सरकार ने इस बेहतर कार्य के लिए नवादा जिले को बिहार में प्रथम स्थान दिया व देश के अट्ठारह बेहतर जिलों में शामिल किया है. उनके इस बेहतर कार्यों को देखने आईआईटी खड़कपुर के विशेषज्ञों का दल भी केंद्रीय सरकार ने भेजा था. इस तरह के कार्य को अनोखा सूखाग्रस्त क्षेत्र के पीड़ितों के लिए वरदान बताते हुए केंद्र सरकार से डीएम कौशल कुमार की कार्यों की सराहना की थी. यही वजह है कि आज उन्हें राष्ट्रीय मनरेगा अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. संभवत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें दिल्ली में आयोजित समारोह में सम्मानित करेंगे. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.