नवादा : सड़क पर जाम की समस्या से लोग परेशान, प्रशासन नहीं कर रहा समाधान
नवादा में आए दिन शहर के विभिन्न इलाक़ों में लगने वाली जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है. हालात यह है कि पैदल जाना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है. वजह एक तरफ जहां सड़क तक दुकानदारों और उनके दुकान के आगे बैठे अतिक्रमण कारियों का कब्जा है तो वहीं दूसरी चौक के आस पास कई ई- रिक्शा, बाइक व चार पहिया वाहनों का अनाधिकृत रूप से पार्किंग किया जाना है.
बता दें कि शहर के मेन रोड, अस्पताल रोड, विजय बाज़ार, कलाली रोड, सोनार पट्टी, स्टेशन रोड सभी स्थानो पर लगभग जाम की समस्या बनी रहती है. जिससे लोगों को प्रतिदिन कहीं ना कहीं जाम से जूझना पड़ रहा है. लोगों की माने तो जाम का मुख्य कारण सड़कों पर बेतहाशा दौड़ने वाली ई-रिक्शा, ऑटो और नो पार्किंग ज़ोन में खड़ी वाहनर हैं. ट्रैफिक कंट्रोल की कोई व्यवस्था नहीं है.
गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा शहर को वन वे तो कर दिया गया है, लेकिन छोटी-बड़ी वाहनों का तांता पूरे दिन शहर को अस्त-व्यस्त कर दे रहा है. हालांकि जिला प्रशासन के द्वारा समय-समय पर कुछ पहल की जाती है, लेकिन कोई स्थाई निदान नहीं निकलता है. प्रशासन और नगर परिषद द्वारा शहर के बाजारों को अतिक्रमण मुक्त कराने की मुहिम शुरू होती रहती है, लेकिन उसको पूर्ण रूप से अमलीजामा नहीं पहनाया जा पाता है, जिससे कुछ ही दिन बाद फिर समस्या जस की तस हो जाती है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.