नवादा : कोरोना गाइडलाइंस का लोग कर रहें हैं पालन, नाईट कर्फ्यू को लेकर पुलिस भी दिखा रही मुस्तैदी
नवादा में कोरोना को लेकर सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों का असर दिखने लगा है. लोग कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर रहे हैं. वहीं बेवजह घूम रहे लोगों से शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर खड़ी पुलिस सख्ती बरत रही है और लोगों को नाईट कर्फ्यू समेत सरकार के द्वारा दिए गए कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की बात कह रहे हैं.
अगर नाईट कर्फ्यू से छूट की बात करें तो प्राइवेट डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ अगर अपना आई कार्ड दिखाते हैं तो उन्हें भी नाइट कर्फ्यू में छूट मिलेगी. इसके साथ ही अगर कोई यात्री रेलवे स्टेशन या बस अड्डे जा रहा है तो उनके पास वैध टिकट होने के बाद उन्हें नाइट कर्फ्यू से छूट दी जा सकती है. गर्भवती महिलाओं और इलाज के लिए जा रहे हैं मरीजों को भी नाइट कर्फ्यू से छूट दी गई है.
बता दें कि कोरोना वायरस के लगातार बदलते म्यूटेशन और नए स्ट्रेन के कारण मामले फिर से बढ़ रहे हैं. लोगों को सावधानी बरतने की आवश्यकता है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.