नवादा : मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने की दो युवकों की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान एक की मौत

नवादा से बड़ी खबर है, जहां रजौली थाना क्षेत्र के मांगोंडीह गांव में मोबाइल चोरी के मामले में जमकर मारपीट हुई. इस घटना में दो युवक शिवम कुमार और रोहित कुमार बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने पावापुरी रेफर किया था. जहां इलाज के दौरान शिवम कुमार की मौत हो गयी.
इस घटना के बाद मृतक के भाई मनोज कुमार ने लिखित आवेदन देकर हाथोंचक गढपर के लोगों पर मार पीट कर भाई की हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है. मृतक के भाई ने बताया कि मेरा भाई हाथोंचक के गढ़पर गया था. मेरे भाई पर मोबाइल चोरी करने का आरोप लगाया. बाद में मेरे भाई के सिर पर तेज धार हथियार से वार कर दिया था. उसके साथ रहे मेरे चचेरे भाई का पुत्र रोहित कुमार भी बीच-बचाव में घायल हो गया था.

वहीं रजौली थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजन के फर्द बयान के अनुसार प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर दी है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.