Abhi Bharat

नवादा : अब केवल रेड जोन से आये प्रवासी ही रहेंगे क्वारेंटाइन सेंटर में, अन्य प्रवासियों को होम क्वारेंटाइन पर भेजने का डीएम ने दिया निर्देश

नवादा में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा एवं पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ द्वारा संयुक्त रूप से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरिय समीक्षा की गयी.

समीक्षा के क्रम में प्रखंड स्तर पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि सरकार द्वारा निर्धारित रेड जोन यथा- सूरत, अहमदाबाद, मुम्बई, पुणे, दिल्ली-एनसीआर एवं कलकत्ता से आने वाले प्रवासी कामगारों एवं श्रमिकों को प्रखंड स्तरिय क्वारेंटाइन सेंटर में रखा जाना है. साथ ही अन्य प्रदेशों से नवादा जिला में आने वाले प्रवासी श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराकर होम क्वारेंटाइन हेतु भेजा जाएगा. उन्होनें सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आज शाम तक हर हाल में पंचायत स्तर के सभी क्वारेंटाइन सेंटरों को खाली कराना सुनिश्चित करें. पंचायत स्तर पर रेड जोन से आने वाले प्रवासियों को प्रखंड स्तर के क्वारेंटाइन सेंटर में भेजा जाए एवं पंचायत स्तर पर अन्य प्रदेों से आए हुए प्रवासियों की स्वास्थ जांच कर उन्हें होम क्वारेंटाइन के लिए भेजना सुनिश्चित करें. उन्होनें कहा कि पंचायत स्तर पर क्वारेंटाइन सेंटर समाप्त होने के बाद प्रखंड स्तर क्वारेंटाइन सेंटर पर प्रवासियों को किसी प्रकार की सुविधा में कमी न हो. उन्होनें कहा कि प्रखंड स्तर पर लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी.

वहीं पुलिस अधीक्षक हरि प्रसाथ के द्वारा समीक्षा के क्रम में सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि संवेदनाल क्षेत्रों को हल्के में न लें और पुरी सतर्कता बरतें. लोगों में गलत अफवाह फैलने से रोके. उन्होंने निर्देश दिया कि विधि-व्यवस्था पुरी तरह दुरूस्त रखें. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, उमेश कुमार भारती, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी वीरेंद्र प्रसाद, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार उपस्थित थे. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.