Abhi Bharat

नवादा : मुस्लिम मुखिया ने पेश की भाइचारे की मिसाल, छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री वितरित

नवादा जिले के गोविंदपुर पंचायत की मुखिया अफ़रोज़ा खातून ने छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया.

मुखिया का कहना है कि छठ पूजा लोक आस्था का पर्व है. इसमें बहुत शुद्धता बरती जाती है. यह पर्व पूरे देश में धूमधान के साथ मनाई जाती है. वहीं, हम लोग हर साल छठ पूजा पर पूजन सामग्री वितरित करते हैं.

वहीं एक मुस्लिम महिला के द्वारा छठ व्रतियों के बीच पूजा की सामग्री वितरण करने की पूरे इलाके में चर्चा है. कहा जा रहा है कि मुस्लिम मुखिया ने इस तरह का आयोजन कर साबित कर दिया कि धर्म जात-पात नहीं बल्कि आपसी भाइचारे और प्यार मोहब्बत का नाम है.

बता दें कि रविवार को व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. वहीं कल सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठ पर्व का समापन हो जाएगा. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.