Abhi Bharat

नवादा : क्वारेंटाइन सेंटर में भोजन नहीं मिलने और कुव्यवस्था को लेकर प्रवासी मजदूरों ने किया हंगामा

नवादा में बुधवार को क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए प्रवासी मजदूरों ने कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मजदूरों का आरोप था कि क्वारेंटाइन सेंटर में उन्हें भोजन नहीं दिया जा रहा है.

बता दें कि शहर के आईटीआई स्थित ट्रांजिट सेंटर में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में केरल और राज्य के विभिन्न हिस्सों से जिला वापसी कर रहे करीब 314 लोगों को ठहराया गया है. बुधवार को वहां की व्यवस्था को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा किया. सेंटर में क्वारेंटाइन किये गए लोगों का कहना है की यहाँ ना तो भोजन की व्यवस्था है, न पीने की पानी की. यहाँ तो बाथरूम में भी पानी नही है और सुरक्षा भी भगवान भरोसे है.

एक मजदूर ने बताया कि बसों से लाने के समय सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं किया गया. एक सीट पर तीन लोगों को बिठा कर लाया गया है. रास्ते में खाना तक नहीं दिया गया और यहाँ क्वारेंटाइन सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है. हालांकि मुख्य गेट पर खड़े पुलिस के जवान लगातार हाथ जोड़कर उनको शांत होने को लेकर मनुहार करते नजर आए. थोड़ी देर में खाने का पैकेट आया, जिसके बाद लोगों में बांटा गया.

इधर, ट्रांजिट सेंटर के नोडल पदाधिकारी संतोष कुमार झा ने बताया कि करीब 314 लोग ट्रांजिट सेंटर पर लौटे. इनमें से कुछ लोगों ने हंगामा किया. जानकारी पर तत्काल इनके भोजन की व्यवस्था करायी गई है. सभी प्रवासियों का मेडिकल स्क्रीनिंग किया जा रहा है, जिसके बाद बसों से इनके संबंधित प्रखंड भेजा जा रहा है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.