नवादा : चप्पल-जूता गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

नवादा से बड़ी खबर है, जहां गुरुवार को बुंदेलखंड थाना ओपी क्षेत्र के अंसार नगर में एक चप्पल-जूता के गोदाम में भीषण आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया. आग से आस-पास दहशत फैल गई. वहीं आग इतनी भीषण थी कि फायर बिग्रेड कर्मचारियों को तीन बड़ी गाड़ियां मंगवानी पड़ी और करीब घंटो की कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया गया.

बता दें कि गोदाम के मालिक का नाम मो बबलू है. इस गोदाम के ऊपरी तल्ले पर रिहायशी मकान है, जहां कुछ परिवार रहते हैं. इन लोगों को जैसे ही काला धुआं दिखा और तेज जलती दुर्गंध आई, सभी फौरन घर के बाहर निकल आए. जिससे जनहानि होने से बच गई.
हालांकि आग कैसे लगी, इसका अभी तक कारण पता नहीं चल पाया है. वहीं इस आगलगी में गोदाम में रखें लाखों के चप्पल जूते जल कर राख हो गए है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.