Abhi Bharat

नवादा : दहेज के लिए विवाहिता की हत्या कर शव को दफनाया

नवादा जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के जोगाचक गांव में एक विवाहिता की दहेज के खातिर हत्या कर शव को दफनाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना 26 जून की ही बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के पिता के लिखित आवेदन देकर रविवार को कौआकोल थाने में प्राथमिकी दर्ज करा अपनी पुत्री के हत्यारों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है. अपने आवेदन में मृतक के पिता मिर्जापुर हाट नवादा निवासी मो नसीमुद्दीन ने कहा है कि उनकी पुत्री सादिया खातून की शादी मुस्लिम रीति-रिवाज के अनुसार कौआकोल थाना क्षेत्र के जोगाचक गांव के बलवापर मोहल्ले निवासी मो कमरूद्दीन मियां के पुत्र मो समशेर उर्फ छोटू मियां के साथ की थी. शादी के लगभग छः माह बाद से ही समशेर तथा कमरू मियां के द्वारा उनकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. अचानक 26 जून को स्थानीय लोगों द्वारा मोबाइल पर उन्हें सूचना दी गई कि उनकी पुत्री का देहांत हो गया है एवं शव को दफना दिया गया है. जिसके बाद आनन-फानन में नवादा से जोगाचक गांव अवस्थित अपनी पुत्री के सुसराल जाकर पुत्री के बारे में जानना चाहा तो उसके ससुराल वाले द्वारा जान मारने की धमकी दी जाने लगी. जिसके बाद पीड़ित द्वारा कौआकोल थाना में मृतका के पति, सास व ससुर समेत 13 लोगों के विरुद्ध एक साजिश के तहत दहेज के लिए पुत्री की निर्मम हत्या कर साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को दफना देने का मामला दर्ज कराया है.

वहीं इस पूरे मामले पर कौआकोल थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि मृतका सादिया खातून के पिता द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त होते ही मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. वरीय अधिकारी के आदेश के बाद शव की क्रबिस्तान से बरामदगी कर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेजा जाएगा. जिसके बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर सकेगी. इधर घटना के बाद मृतक के ससुराल वालों घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.