Abhi Bharat

नवादा : होटल में आईसोलेश वार्ड बनाने का स्थानीय लोगों ने किया विरोध, प्रशासन ने बदला निर्णय

नवादा से बड़ी खबर है, जहां नवादा नगर के गुनावां में स्तिथ अमृत गार्डन होटल को स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन के द्वारा चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन सेंटर और आईसोलेशन वार्ड बनाने कार्य चल ही रहा था कि आस पास रहें लोगों को इसकी भनक लग गयी. जिसके बाद की इलाके के स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया.

विरोध कर रहे लोगों का कहना था कि स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के द्वारा इलाके के एक होटल में आइसोलेशन वार्ड बनाया जा रहा है. इलाके में कोरोना से संबंधित कोई काम नहीं करने देंगे. वहीं लोगों के भारी विरोध के बाद पुलिस को वहां से बैंरग लौटना पड़ा.

वहीं इस मामले पर पूरी जानकारी देते हुए सदर एसडीओ अनु कुमार ने कहा कि अमृत गार्डन होटल को चिन्हित कर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा था. लेकिन ग्रामीणों ने इसके विरोध किया जिसके बाद हम लोगों ने मिलन होटल को क्वारेंटाइन सेंटर के लिए चुना है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर इस परिस्थिति में जनता प्रशासन का साथ नहीं देगी तो आने वाले कल को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.