नवादा : लोजपा कार्यकर्त्ताओं ने पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान की प्रथम पुण्यतिथि पर किया पौधारोपण
नवादा में मंगलवार को दलित सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व समस्तीपुर के पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान की प्रथम पूण्यतिथि के अवसर पर लोजपा कार्यालय में लोजपा के कार्यकर्ताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके याद मे पौधे लगाए.
इस अवसर पर लोजपा जिलाध्यक्ष अभिमन्यु कुमार ने बताया कि आज लोजपा के कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने-अपने प्रखंड पंचायत एवं घर पर अपने प्रिय नेता दलितों वंचितों एवं शोषितों के मसीहा रामचंद्र पासवान की पूण्यतिथि पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके याद में पौधे लगाए गए. लोजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व सांसद रामचंद्र पासवान जी भले हमारे बीच नहीं रहे लेकिन आज भी लोजपा दलित सेना के लाखों कार्यकर्ताओं के दिलों में राज करते हैं. उन्होंने कहा कि रामचंद्र पासवान का नवादा जिले से काफी लगाव था. वे कई बार नवादा आये भी थे. वे एक सरल स्वभाव के धनी एवं मितवासी तो थे ही साथ ही कार्यकर्ताओं एवं जनता के लिए आसानी से उपलब्ध रहने वाले एक कर्मठ नेता भी थे. उन्होंने दलित सेना एवं लोजपा को पूरे देश में मजबूत करने का काम किया आज उन्ही का देन है हर बूथ पर 10 यूथ हैं.
मौके पर लोजपा के प्रधान महासचिव सत्य प्रकाश शर्मा, ज़िला मीडिया प्रभारी रौशन कुमार, आईटी सेल जिलाध्यक्ष रितिक पासवान, विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पवन कुमार, पंकज, सुबोध सिंह व रंजीत कुमार सहित दलित सेना के कार्यकर्ताओं ने श्रध्दा सुमन अर्पित किया. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.