Abhi Bharat

नवादा : लॉकडाउन में शराब की तस्करी जोरों पर, भारी मात्रा में शराब के साथ तीन गिरफ्तार

नवादा में शराबबंदी और लॉकडाउन का शराब कारोबारियों पर कोई असर होता नहीं दिख रहा. यहां कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच भी शराब तस्करी का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. गुरुवार को जहां अकबरपुर पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब और बियर के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया. वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने भी देसी शराब की खेप के साथ एक कारोबारी को धर दबोचा.

बताया जाता है कि अकबरपुर थाना पुलिस ने बरेब मोड़ के समीप एक बोलेरो पर लदी भारी मात्रा में झारखंड निर्मित ब्रांडेड शराब व केन बियर के साथ दो तस्करों को अपनी गिरफ़्त में लिया. दोनो कारोबारी नवादा के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के डोभरा पर के निवासी बताए जातें हैं.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनो ने बरेब मोड़ के आगे एक घर में शराब का गोदाम बना रखा था. जहां से भी पुलिस ने शराब की बड़ी खेप बरामद किया. हालांकि पुलिस अभी इसकी पुष्टि नहीं कर रही है.

वहीं जिला मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहरा बिहरचक ग्राम निवासी चंदन मांझी को भारी मात्रा में देसी शराब के साथ गिरफ़्तार किया. गिरफ्तार चंदन ने अपने घर के पीछे ताड़ के पेड़ से ढंक कर भारी मात्रा में देसी शराब रखी थी. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.