नवादा : कोरोना संकट के बीच अब बर्डफ्लू, अकबरपुर प्रखंड में डीएम के निर्देश पर किलिंग ऑपरेशन
नवादा में कोरोना महामारी के बीच अकबरपुर प्रखंड में पक्षियों में बर्डफ्लू के भी मामले सामने आये हैं. जिसको लेकर गुरुवार को नवादा जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने अकबरपुर प्रखंड का दौरा किया.
बता दें कि अकबरपुर प्रखंड के राजहाट स्थित लेयर पॉल्ट्री फार्म में बर्डफ्लू वायरस की पुष्टि की गयी है. डीएम ने इलाके का दौरा करने के बाद डीएचओ को निर्देश दिया कि एक किलोमीटर त्रिज्या में सभी मुर्गियों/मुर्गियों के अण्डे एवं पॉल्ट्री फिड को शीघ्र ही एसओपी के अनुसार निष्पादित करें. यहां पर 10 किलोमीटर त्रिज्या तक सर्वेक्षण एरिया घोषित किया गया है. किलिंग ऑपरेशन होने तक सभी मुर्गी एवं अण्डे की दुकान बन्द रहेगी.
गौरतलब है कि इन क्षेत्रों में मुर्गी, अण्डे एवं मुर्गी के खाद्य पदार्थ के आवागमन पर पूर्णतः रोक लगा दी गयी है. जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कहा कि वर्डफ्लू की पुष्टि होने से इन क्षेत्रों की सुरक्षा हेतु कलिंग ऑपरेशन चलाया जायेगा. बर्डफ्लू के संक्रमण से बचाव हेतु पटना से विषेश टीम आ रही है. एनएच 31 पर विषेश गस्ती बढ़ा दी गयी है. उन्होंने लॉकडाउन को लेकर नवादा जिले के सभी बॉर्डर वाले क्षेत्र नारदीगंज, वारिसलीगंज, खरॉट मोड़, काशीचक का भी जायजा लिया. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.