नवादा : कोटा में फंसे जिले के छात्रों की हुई घर वापसी, सभी ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
नवादा में कोरोना वायरस को लेकर लॉकडाउन में बिहार से बाहर फंसे छात्र-छात्राओं का पहला जत्था सोमवार की देर शाम पहुंचा. घर वापसी पर सभी ने राज्य के मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया.
बता दें कि कोटा से ट्रेन मार्ग से होते हुए गया पहुंचने के उपरांत बस से सफर तय करते हुए 255 छात्र-छात्राएं नवादा आईटीआई में पहुंचे.सभी पहुंचे छात्र-छात्राओं का जांच के उपरांत उनसे रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरवाया गया. जिसके उपरांत उन्हें संबंधित अपने अपने घरों को भेज दिया जाएगा. जिन्हें 15 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में ही रहना है.
जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि सभी पहुंचे छात्र-छात्राओं को जांच के उपरांत नाश्ता और भोजन दिया गया. इसके बाद सभी को अपने-अपने गंतव्य स्थल पर भेजा जाएगा. जांच में संदिग्ध पाए जाने वाले छात्र-छात्राओं को आईटीआई स्थित क्वारेंटाइन में रखा जाएगा. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने खुद मॉनिटरिंग करते हुए संबंधित अधिकारियों को व्यवस्था में कमी न होने देने का आदेश दे रहे हैं. किसी प्रकार की कमी ना हो, इसके लिए वे खुद अधिकारियों पर नजर रखे हैं. वहीं कोटा आये छात्र-छात्राओं ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी. न तो सही से खाना मिल रहा था, ना ही खाना बनाने के लिए राशन ही उपलब्ध हो पा रहा था. इसके बावजूद घर वापसी पर सभी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.