नवादा : बारिश और ओलावृष्टि के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से बच्ची और मवेशी की मौत
नवादा से बड़ी खबर है, जहां गुरुवार को कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच तेज बारिश और ओलावृष्टि के दौरान वज्रपात की चपेट में आने से एक 12 वर्षीय बच्ची समेत एक मवेशी की मौत हो गयी. घटना जिले के कौआकोल थाना क्षेत्र के दरावां पंचायत के बाजितपुर गांव की है.
बताया जाता है कि बाजितपुर गांव के स्व बच्चू स्वर्णकार की पुत्री शांति कुमारी गुरुवार को बारिश शुरू होने पर गांव के पास खेत में चर रही अपनी गाय को लाने गई थी. उसी दौरान अचानक आसमान से वज्रपात हो गया, जिसकी चपेट में बच्ची और गाय दोनो आ गए और इस घटना में दोनो की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया. बच्ची की हुई दर्दनाक मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल बना हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं अभी तक प्रशासन की ओर से गांव में कोई नहीं पहुंचा है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.