नवादा : जहरीली शराब से मौत मामले में चार पुलिसकर्मी बर्खास्त, नगर थाना का ड्राइवर लाइन हाजिर

नवादा जिले में जहरीली शराब से 15-16 लोगों की मौत के मामले में पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक सिपाही समेत कुल चार पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है.
बता दें कि शराब से जुड़े मामलों में लापरवाही के कारण यह कार्रवाई की गई है. इन सभी के ऊपर पहले से विभागीय कार्रवाई चल रही थी जिसके बाद गुरुवार को पुलिस मुख्यालय की तरफ से हुई इस कार्रवाई की जानकारी मिली.
जिन पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है, उनमें एएसआई संजय कुमार-2, एएसआई देवेंद्र कुमार, प्राअनि रतन रजक और सिपाही मुकेश कुमार सिंह शामिल हैं. नवादा एसपी सायली धुरत ने चार पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी हाने की पुष्टि की है. वहीं शराब माफियाओ से साठ-गांठ का आरोप में नगर थाना के ड्राइवर अभिनंदन को लाइन हाजिर किया गया है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.