नवादा : जिले में कोरोना से पहली मौत, कुल 97 पॉजिटिव मरीजों में से 44 हो चुके हैं ठीक
नवादा से बड़ी खबर है जहां मंगलवार की देर रात एक कोरोना पॉजिटिव 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. जिले में कोरोना से मौत की यह पहली घटना है. युवक की तबियत खराब होने के बाद उसे पावापुरी विम्स में भर्ती कराया गया था.
बता दें कि मृत्तक वारिसलीगंज थाने के जमुआवा गांव का रहने वाला था. जो कुछ दिन पूर्व हिबहरियाणा से निजीे वाहन से लौटने के बाद अपना गांव जमुआवा स्थित अपने घर में ही होम क्वारेंटाइन पर रह रहा था. वहीं बीमार होने पर उसे पावापुरी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
गौरतलब है कि जिले में आज छः कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिनमें से गोविंदपुर, वारसलीगंज एवं नारदीगंज में एक-एक तथा तीन हिसुआ के हैं. वर्त्तमान में जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 97 हो गई है. हालांकि इसमें से 44 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर ठीक भी हो चुके हैं. वहीं सिविल सर्जन डॉ विमल कुमार ने कहा कि प्रशासन के प्रयास के बावजूद भी लोगों में शत प्रतिशत जागरूकता नही आई है. उन्होंने लोगों से जागरूक रहते हुए कोरोना संबंधी किसी भी प्रकार के लक्षण पाए जाने पर यथाशीघ्र जिला प्रशासन को सूचित करने की अपील की. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.