नवादा : डीएम यशपाल मीणा ने लगवाया कोरोना का टीका, कहा- सुरक्षित है वैक्सीन

नवादा में शनिवार को जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने कोरोना का टीका लिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कोरोना वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है, इससे कोई साइड इफेक्ट नहीं है.
बता दें कि जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने सदर अस्पताल में कोरोना का टीका लगवाया. उनके अलावा सदर एसडीएम उमेश कुमार भारती ने भी टीका लिया. वहीं रजौली अस्पताल में रजौली अनुमंडल पदाधिकारी चंद्रशेखर आजाद ने भी कोरोना का टीका लगवाया. डीएम यशपाल मीणा ने टीका लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह सुरक्षित है. किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट नहीं है.
उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि जब भी आपकी बारी आए तो टीका जरूर लगवाएं. गौरतलब है कि जिले में अबतक सात हजार 259 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.
मौके पर सिविल सर्जन डॉ विमल प्रसाद सिंह, डीआईओ डॉ अशोक कुमार, डॉ प्रभाकर सिंह, डॉ सुधा शर्मा आदि उपस्थित थे. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.