नवादा : डीएम ने सभी बैंकों को हर हाल में सोशल डिसटेंसिंग का पालन कराने का दिया निर्देश
नवादा में ज़िला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने सख़्त निर्देश दिया हैं कि नवादा जिलानतर्गत कई सभी बैंक शाखाओं में निश्चित रूप से सोशल डिसटेंसिंग का अनुपालन भी कराय जाए.
बता दें कि बिहार एपीडेमिक डीजीज कोविड-19, रेगुलेशन 2020 अंडर एपीडेमिक डीजीज एक्ट 1857 के प्रावधान के तहत कोविड-19 को महामारी घोषित किया गया है. कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु किसी एक स्थान पर अधिक संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित न हो, इस उद्देश्य से सोसल डिसटेंसिंग बना कर ही रहें.
डीएम ने सभी बैंक शाखा प्रबंधक को निर्देश दिया कि अपने संस्थान में सोसल डिसटेंसिंग का अनुपालन हर हाल में कराना सुनिश्चित करें ताकि कोविड-19 के संक्रमण से बचा जा सके. गौरतलब है कि कल जिले के कई बैंकों में जन धन योजना की राशि निकालने को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ने की तस्वीर सामने आई थी, जिसके बाद बुधवार को डीएम ने बैंकों को निर्देश जारी किया. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.