Abhi Bharat

नवादा : डीएम ने क्वारेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण, प्रवासियों के लिए बने भोजन को खुद चख की गुणवत्ता की जांच

नवादा जिले के वारिसलीगंज में एसएन सिन्हा कॉलेज में बने क्वारेंटाइन सेंटर का मंगलवार को डीएम यशपाल मीणा ने पदाधिकारियों के साथ निरीक्षण किया. इस दौरान क्वारेंटाइन सेंटर में प्रवासियों के लिए बने खाना को चखकर डीएम ने खाना की गुणवत्ता की जांच की. डीएम भोजन को खा कर संतुष्ट हुए.

वहीं डीएम ने सभी प्रवासियों से बात भी की और उनके स्वास्थ्य का हाल भी जाना. डीएम ने सेंटर पर तैनात अधिकारी को निर्देश भी दिया कि प्रवासी मजदूरों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. डीएम ने सभी बीडीओ को प्रपत्र जारी करते हुए उसे प्रतिदिन भरकर मुख्यालय में जमा करने का निर्देश दिया. इस प्रपत्र में राज्य के बाहर से आए प्रवासी मजदूरों के कौशल विकास से संबंधित जानकारी देनी है. उनकी शैक्षणिक योग्यता के साथ व्यवसायिक कार्य क्षमता को भी ध्यान में रखा जाएगा.

डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि प्रखंड स्तरीय क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे प्रवासी मजदूरों के उत्थान के लिए डीएम काफी सजग हैं. वे लगातार प्रखंड स्तरीय क्वारेंटाइन सेंटर में जाकर उपलब्ध सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं. प्रवासी मजदूरों को क्वारेंटाइन सेंटर में समय पर नास्ता, भोजन दिया जा रहा है. साफ-सफाई का भी उचित प्रबंध किया गया है. उन्हें प्रतिदिन योग भी सिखाया जा रहा है. साथ ही पौधारोपण का भी कार्य कराया जा रहा है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.