Abhi Bharat

नवादा : मैट्रिक परीक्षा में टॉपर रहे 10 छात्र-छात्राओं को डीएम ने गिफ्ट व प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित

नवादा में गुरुवार को मैट्रिक परीक्षा 2020 में जिला के 10 टॉपर छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. समाहरणालय सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में स्वयं जिलापदाधिकारी यशपाल मीणा ने अपने हाथों से छात्र-छात्राओं को गिफ्ट एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.

बता दें कि सर्वप्रथम जिलापदाधिकारी के द्वारा सभी उपस्थित सफल विद्यार्थियों का परिचय लिया गया. इनमें सिद्धि कुमारी ने 470 अंक लाकर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले सौरभ कुमार, तृतीय स्थान पर दो छात्र कौशल कुमार एवं शिवम कुमार, चतुर्थ स्थान राजन कुमार, पंचम स्थान पर गौरव कुमार, षष्टम स्थान पर दो छात्र प्रिया कुमारी, एवं अमन कुमार, सप्तम स्थान पर आये दो छात्र दीपक कुमार एवं र्स्पश राजवीर का जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने उत्साह वर्द्धन करते हुए उन्हें पूरी लगन एवं मेहनत से पढ़ाई करते रहने को कहा एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

डीएम ने सभी को बारी-बारी से गिफ्ट एवं प्रशस्ति पत्र देते हुए उनके जिज्ञासा के बारे में पूछा साथ ही गिफ्ट के तौर पर दी जा रही पुस्तक ’’अग्नि की उड़ान’’ एवं ’’हमारा संविधान’’ को अच्छी तरह से अध्ययन करने को कहा. वहीं उन्होंने सभी की रटने को छोड़ विषयों को समझकर पढ़ाई करने पर बल देते हुए कागजी ज्ञान के अलावा सामान्य ज्ञान में निरंतर बढ़ोत्तरी करते रहने को कहा. उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं के साथ-साथ जिले के सभी विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करते हुए भविष्य में अच्छा करने को कहा ताकि वे अपने लक्ष्यों को पा सकें साथ ही परिवार एवं जिला का नाम रौशन करें. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा जमाल मुस्तफा एवं डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.