Abhi Bharat

नवादा : डीएम ने सभी निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ की बैठक, किस्तों में फीस लेने का दिया निर्देश

नवादा में बुधवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में जिला के सभी निजी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक आयोजित की गयी.

बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि लॉकडाउन की अवधि बढ़कर 3 मई तक हो गयी है. इसी परिपेक्ष्य में शिक्षा संबंधी कुछ शिकायते प्राप्त हो रही है. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी निजी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से कहा कि लॉकडाउन से शिक्षा काफी प्रभावित हुई है, जिससे निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों की फीस, स्कूल गाड़ी भाड़ा का भुगतान करने में अविभावकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि लॉकडाउन से प्रभावित अविभावकों से फीस भुगतान के लिए दबाव न देते हुए फीस का भुगतान किस्त में कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा लॉकडाउन से प्रभावित है.

वहीं उन्होंने शिक्षा के लिए सिस्टम में सुधार लाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा ऑन लाइन शुरू करें. उन्होंने कहा कि जिला में 319 निजी स्कूल संचालित है. आपदा के समय में लॉकडाउन की स्थिति में मानवता का साथ दें. बैठक में अपर समाहर्त्ता ओम प्रकाश, जिला आपदा पदाधिकारी राज वर्द्धन और डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के साथ-साथ सभी निजी स्कूल संचालक आदि उपस्थित थे. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.