Abhi Bharat

नवादा : नाइट कर्फ्यू व सदर अस्पताल का जायजा लेने आधी रात को बाइक से निकले डीएम और एसडीओ

नवादा में नगर की सड़कों पर नाइट कर्फ्यू का कैसा हाल है, लोग कितना पालन कर रहें हैं, कितने लोग ऐसे हैं जो कर्फ्यू के निर्देशों काे नहीं मान रहे… यह जानने के लिए नवादा के डीएम यशपाल मीणा और एसडीओ उमेश भारती शनिवार को एक साथ अलग-अलग बाइक से आधी रात को सड़क पर निकले.

बता दें कि डीएम और एसडीओ शहर के मुख्य मार्गों से हाेते हुए गलियों तक में घूमें. मुख्य बाजारों में भी गए और इस दाैरन सड़क पर मिले लाेगाें से वजह भी पूछी. फिर देर रात सदर अस्पताल पहुंचकर अस्पताल में तैनात डॉक्टर्स, स्वस्थ्यकर्मियो व सुरक्षाकर्मियों से मिलकर सदर अस्पताल की हकीकत को जांचा.

इस दाैरान दाेनाें अफसरों डीएम-एसडीओ ने जिले के लाेगाें के आभार जताते हुए कहा कि जिले काे लाेग समझदार हैं और निर्देशों का पालन कर रहे हैं. यह खुद उन्होंने देख लिया हैं. लाेग शासन की गाइडलाइन का पालन कर रहे. इस दाैरान उन्हाेंने लाेगाें से आह्वान किया कि अगर कोरोना से लड़ना है ताे कम से कम घरों से बाहर निकलना हाेगा. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.