Abhi Bharat

नवादा : नशा मुक्ति दिवस पर डीएम ने दिलायी शपथ

नवादा में राज्य सरकार के आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को नशा मुक्ति दिवस मनाया गया. नगर भवन के प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम में डीएम यशपाल मीना ने बताया कि इस नशा मुक्ति दिवस के रूप में शराब व किसी भी नशा नहीं करने से संबंधित शपथ ग्रहण समारोह किया गया.

डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि एक तरफ पूरी सख्ती के साथ प्रभावकारी रूप से नशाबंदी कानून को लागू किया जाएगा, वही दूसरी तरफ व्यापक जागरूकता के द्वारा लोगो को जागरूक किया जायेगा. सभी ने यह शपथ लिया कि “मैं आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा/करूंगी मैं कर्तव्य पर उपस्थित रहूं अथवा न रहूं, अपने दैनिक जीवन में शराब संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होऊंगा/ होउंगी. शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधि समस्त कार्यवाई अपेक्षित है उसे करूंगा/ करूंगी. यदि शराब से संबंधित किसी भी गतिविधि में शामिल पाया जाऊंगा/ जाऊंगी तो नियमानुसार कठोर कार्रवाई का /की भागीदारी बनूंगा / बनूंगी.

गौरतलब है कि शराबबंदी को लेकर सीएम नीतीश कुमार के कड़े रुख के बाद सूबे में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.