नवादा : जिला बना बिहार में डाक विभाग द्वारा सबसे ज्यादा ट्रांजेक्शन करने वाला पहला जिला
नवादा जिले के डाक घर को बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. नवादा को डाक विभाग द्वारा बिहार में सबसे ज्यादा ट्रांजैक्शन करने वाला पहला जिला बनने का गौरव प्राप्त हुआ है.
नवादा प्रधान डाक घर के डाक अधीक्षक शिव शंकर मंडल ने बताया कि नवादा में डाक विभाग ने सात हजार लोगों तक पहुंच कर अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. नवादा में इसके पूर्व पुराना रिकॉर्ड 6120 था. उन्होंने कहा कि लगातार डाक विभाग की तरफ से चाहे वह सामाजिक दायित्व हो, लोगों को पैसा पहुंचाने की बात हो, राशन पहुंचाने की बात हो या पीपीटी अथवा दवाई पहुंचाने की बात हो, घर तक हर सुविधा देने के लिए तत्पर है. लगभग 26 करोड रूपया पूरे बिहार में बांटा गया यह सारा पेमेंट सभी भुगतान घरों में किया गया है. उन्होंने कहा कि डाक विभाग निरंतर प्रयासरत है और सही मायने में इसको जनसेवा कहा जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कोई संस्था, कोई बैंक या कोई भी अन्य विभाग इतनी संख्या में एक दिन में पूरे भारतवर्ष में नहीं पहुंच पाया है. केवल और केवल बिहार ही ऐसा प्रदेश है जहां डाक विभाग ने एक दिन में लगभग दो लाख लोगों को भुगतान कर कीर्तिमान स्थापित किया है. इसमें सराहनीय योग्य योगदान ग्रामीण डाक सेवक एवं डाक विभाग के कर्मचारियों का है. इसके लिए पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने भी सभी लोगों का दिल से धन्यवाद दिया है.
गौरतलब है कि कोरोना काल मे भारतीय डाक विभाग ने हर मोर्चे पर साबित किया है कि हम हैं कोरोना के वॉरियर्स और सभी लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए भी सबसे आगे तत्पर हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी डाक विभाग के कर्मचारियों को सराहा है. डाक विभाग दवाई जारी एक वीडियो संदेश में अमिताभ बच्चन ने यह कहा है कि मैं डाक विभाग के कार्यों से काफी सहमत हूं और उसके सभी कर्मियों के कार्यों लिए सभी को सलाम करता हूं. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.