नवादा : भाजपा कार्यालय में बलिदान दिवस के रूप में मनी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि

नवादा में मंगलवार को जिला भाजपा कार्यलय में भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक और “एक विधान, एक निशान, एक संविधान” के प्रणेता डॉ शयामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई गई.
इस अवसर पर बिहार विधान सभा के सचेतक और हिसुआ के भाजपा विधायक अनिल सिंह ने भी कार्यक्रम में शिरकत किया. जहां डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर भाजपा नेताओ और कार्यकर्त्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और नमन किया.
मौके पर रजौली के पूर्व विधायक कन्हैया कुमार, केदार बाबू, प्रदेश के नेता नवीन केशरी, जिला महामंत्री रामानुज, जिला मीडिया प्रभारी नन्दकिशोर चौरसिया, जिला उपाध्यक्ष रामदेव यादव, जिला मंत्री सुनील, अर्जुन राम, जिला युवा अध्यक्ष राहुल राज व जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष गौरी रानी सहित कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहें. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.