नवादा : जन-धन की राशि निकालने के लिए बैंकों में लगी लोगों की भीड़, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में पुलिस के छूटे पसीने
नवादा में लॉकडाउन के 14 वें दिन मंगलवार को जिले में सोशल डिस्टेंसिंग लड़खड़ाती नजर आई. नवादा स्तिथ इलाहाबाद बैंक में लोग सोशल डिस्टनसिंग का ख्याल रखे बिना एक दूसरे से सटे रहे.
बता दें कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन के दौरान फंसे जन धन के महिला खाताधारी, पंजीकृत मजदूर व पेंशनधारियों के खाते में भेजे गए रुपये को निकालने के लिए मंगलवार को बैंकों में लोगों की जबरदस्त भीड़ लग गयी. लेन देन करने आये ग्राहक अपने बारी का इन्तजार में बैंक के मुख्य द्वार पर जमा देखे गये. इलाहाबाद बैंक पर सुबह से पैसा निकालने के लिए लोगो की भीड जमा हो गयी बैको पर मनमानी भीड के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होता नही दिखा.
बैक कर्मचारियों के समझाने पर भी उपभोक्ता महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिग का पालन नहीं किया. जिसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर बैंक के बाहर मौजूद महिलाओं से सोशल डिस्टनसिंग का पालन करवाने में जुट गई. मगर लोग सोशल डिस्टनसिंग का ख्याल रखे बिना एक दूसरे से सटे रहे और ज्यादातर लोगों ने मास्क तक नहीं पहने थे. पुलिस को भीड़ को सोशल डिसटेंस में लाइन में लगवाने में पसीने छूट गए.
गौरतलब है कि ज्यादातर बैंक शाखाओं में सोशल डिस्टेंसिग का पालन न होने से कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है. इससे बैंककर्मियों को भी वायरस की चपेट में आने का डर सता रहा है. हालांकि बैंकों को सोशल डिस्टेंसिग का पालन कराना है, लेकिन भीड़ की वजह से लंबी लाइनों में लगे लोगों के बीच खूब धक्का-मुक्की हो रही है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.