नवादा : कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, लॉकडाउन के बावजूद एक दिन में मिले 93 पॉजिटिव
नवादा में लॉकडाउन होने के बावजूद कोरोना अपने पांव तेजी से पसार रहा है. सोमवार को जिले में एक साथ 93 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर कुल 640 हो गयी है.
बता दें कि नवादा में कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है. शहर के पुरानी बाजार, कलाली चौक, पुरानी जेल रोड, शिव नगर, मालगोदाम, गोला रोड, पोस्टमॉर्टम रोड, न्यू एरिया, मंगर बिगहा, राजेन्द्र नगर, मेन रोड, हरिश्चन्द्र स्टेडियम रोड, गढ़ पर, स्टेशन रोड, हॉस्पिटल रोड, व नवीन नगर से कोरोना के मरीज पाए गए हैं. वहीं सोमवार को अकबरपुर से तीन, गोविंदपुर से एक, हिसुआ से तीन, नारदीगंज से तीन, नवादा से 76, रजौली से तीन, रोह से दो एवं पकरीबरावां से मिले दो नए मरीज मिले हैं.
गौरतलब है कि जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देख लॉकडाउन की अवधि तीन दिनों के लिए बढ़ा दी गयी है. जिले में अब 15 जुलाई तक लॉकडाउन घोषित किया गया है. लेकिन मरीजो के बढ़ने के रफ्तार को देख लॉकडाउन को आगे भी बढ़ाये जाने की संभावना है. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.