नवादा : चाइल्ड हेल्पलाइन ने किया राशन सामग्री का वितरण
नवादा में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉकडाउन को लेकर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में चाइल्ड हेल्पलाइन की ओर से बच्चे और उनके परिवारों को राहत सामग्री दिया गया.
इस मौके पर वहां मौजूद बच्चों को मास्क और सेनिटाइजर भी दिया गया तथा उन्हें किन-किन सावधनियों को बरतना हैं, जैसे हाथो को लगातार साबुन से धोने या सैनिटाइजर से सैनिटाइज करने के तरीके के बारे में बताया गया. बच्चों को बताया गया कि जरूरत से ज्यादा डरे नही घर पर रहें. इंडोर गेम खेले और बिना जरूरत का घर से बाहर न जाये. वहीं उनके परिजनो को भी बताया गया बच्चों पर खास ध्यान रखे.
मौके पर चाइल्ड हेल्पलाइन के परामर्शदाता आर्यन मोहन, टीम मेंबर गोपाल कुमार और नेहा कुमारी व अंकित राज मौजूत थे.(सन्नी भगत की रिपोर्ट).
Comments are closed.