Abhi Bharat

नवादा : बोरे में बंद बेहोश हालत में मिला बच्चा, इलाके में सनसनी

नवादा से बड़ी खबर है, जहां बुधवार को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के बिशनपुर गांव के बधार से एक बोरा में बंद एक 12 वर्षीय बालक को ग्रामीणों ने नग्न अवस्था में बेहोश हालत मे पाया. जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और वहां लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी.

वहीं विष्णुपुर निवासी बौधु यादव ने बताया कि हम शौच के लिए जा रहे थे, इसी बीच खैरा पिपर के पास एक बोरा फेंका हुआ देखा. मैं जब बोरे के पास नजदीक पहुंचा तो मुझे शक हुआ और मैं बोरे को खोला तो देखा कि एक बच्चे नग्न अवस्था मे बेहोश हालत में बोरा में बंद है. तब मैं हल्ला किया. हल्ला सुनकर ग्रामीणों दौड़े और बच्चों को आनन-फानन में गोविंदपुर सीएससी में लाकर भर्ती कराया गया. ग्रामीणों द्वारा बच्चे की पहचान विशुनपुर गांव निवासी स्व संतोष सिंह के 12 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार के रूप में की गई.

वहीं घटना की सूचना थानाध्यक्ष डॉ नरेन्द्र प्रसाद को दी गयी. सुचना मिलते ही थानाध्यक्ष दल-बल के साथ अस्पताल पहुंच कर जायजा लिया. उधर, सीएससी के चिकित्सक डॉ श्रीकांत आजाद के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. (सन्नी भगत की रिपोर्ट).

You might also like

Comments are closed.